Display bannar

सुर्खियां

अब गणित के सवालों को पलों में सुलझा लेंगे आपके बच्चे... जाने कैसे



आगरा : अब गणित के सवालों को पलों में सुलझा लेंगे आपके बच्चे ये बौद्धिक क्षमता पैदा होगी| ब्रेन ओ ब्रेन संस्था का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करना है। रविवार को विभव नगर शाखा की संचालिका मेघना अरोरा द्वारा होटल डे जल एक लाइव डेमो का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने तरह तरह के गणित के सवालों को पलों में सुलझा कर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया । इस लाइव डेमो में बच्चों ने कई तरह की बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। 

इस मौके पर आगरा की अन्य सभी संस्थाओं की संचालिका ने भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन ब्रेन ओ ब्रेन की रीजनल डायरेक्टर वह उत्तर प्रदेश के मास्टर फ्रेंचाइजी अनुराग खेतान ने किया। उन्होंने वहां उपस्थित अभिभावकों को इस कोर्स की उपयोगिता से अवगत कराया। लाइव डेमो में जिन बच्चों ने प्रदर्शन किया इस प्रकार हैं प्रत्यक्ष महेश्वरी, विख्यात खत्री, सानवी गुप्ता, सोनाक्षी अग्रवाल, आराध्या मित्तल शामिल रहे ।  गौरतलब है कि ब्रेन ओ ब्रेन की स्थापना 2003 में हुई थी । ब्रेन ओ ब्रेन एक ISO 9001:2015 सर्टिफाइड संस्था है। आज के समय में ब्रेन ओ ब्रेन की 37 देशों में करीब 1000 शाखाएं हैं। आगरा में भी ब्रेन ओ ब्रेन की 7 शाखाएं हैं।