आगरा : अमेरिकन इंस्टीटुट ऑफ इंग्लिश लेंग्वेज की संजय प्लेस शाखा मे अमेरिकन की 27वी वर्षगांठ मनायी गयी | कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा माल्यार्पण करके की | करिश्मा व अंजलि ने धमाकेदार नृत्य से कार्यक्रम मे समा बांध दिया | क्लासिक डांस से दर्शको का दिल जीतने मे पूजा व तरनुम भी पीछे नहीं रही | सबसे छोटे सुमेर प्रकाश ने तावला वादन किया |
संजय प्लेस संस्थान के रिजनल निर्देशक प्रदीप तोमर ने बिग पेजेस को बताया कि अमेरिकन के सफलतम 27वे वर्ष मे प्रवेश मे सभी का सहयोग रहा है| इसमे स्टूडेंट और उनके परिजनो ने अमेरिकन पर अपना विश्वास दिखाया है | यही नहीं अमेरिकन की फेकल्टी व पुराने स्टूडेंट का भी विशेष सहयोग दिया है| उन्होने आगे कहा कि सभी प्रमुख क्षेत्रो के स्टूडेंट अमेरिकन इंस्टीटुट मे इंग्लिश सीख कर अपना मुकाम हासिल कर रहे है | आज भी मेडिकल, इंजीनियरिंग, पुलिस, मीडिया, आर्मी जैसे क्षेत्रो मे उच्च पदो पर आसीन है|
अमेरिकन ने शुरू किए ये नए कोर्स
संस्थान मे शॉर्ट टर्म के 3 नए कोर्स शुरू किए है| जिनको तीन सप्ताह मे विभाजित किया गया है | पहले सप्ताह मे ग्रुप डिस्कशन के टेक्ट सिखाये जायेंगे | दूसरे सप्ताह मे साक्षात्कार के बारे मे तथा सीवी मेकिंग के बारे मे सिखाया जाएगा | तीसरे सप्ताह मे पब्लिक स्पीकिंग और स्पीच देना सिखाया जाएगा ताकि स्टूडेंट नौकरी प्राप्त करने मे आने वाली कठिनाइयो से बच सके और तैयारी के साथ अपने मुकाम को हासिल कर सके |
ये रहे मौजूद
नेहा शर्मा, तनु शर्मा, प्रशांत लवानिया, विवेक मिश्रा, ललित धाकरे, शिवम मिश्रा, हरिओम शर्मा, शिवानी, चंचल, नरेंद्र, आकाश, कीर्ति आदि |