Display bannar

सुर्खियां

पूरे पैसे देने के बावजूद नहीं दे रहा बिल्डर सुविधाएं... जाने



आगरा : बाईपास रोड पर होली पब्लिक स्कूल के पास बनी बहु मंजलीय आवासीय भवन गणपति किंग्स काउंटी के निवासियों ने योजना प्रवर्तकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बिल्डिंग परिसर में एक वार्ता कर आरोप लगाया कि इस सोसाइटी का रखरखाव निजी फायदे के लिए बिल्डर की तरफ से किया जा रहा है। इसे निवासियों की तरफ से गठित गणपति किंग्स काउंटी रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी को हैंडओवर नहीं किया जा रहा है। इसके लिए सभी बाशिंदे जिलाधिकारी गौरव दयाल से भी बुधवार को मिले |

आरोप है कि इसके लिए बिल्डर से अनुरोध किया गया। लेकिन यह अनुरोध नहीं माना गया। निवासियों का कहना है कि रखरखाव के लिए उनसे 1.63 रुपये प्रति वर्ग फीट और जीएसटी अतिरिक्त वसूला जा रहा है। यह शहर में अधिकतम होते हुए भी नागरिकों को मजबूरन देना पड़ रहा है। बिजली सप्लाई के लिए एक प्रीपेड मीटर सरीखा यंत्र है। जिससे पहले रखरखाव चार्ज काटा जाता है। फिर विद्युत चार्ज। आरोप है कि जो संग्रह है और जो खर्च किया जाता है, उसमें कम से कम दो लाख रुपये का मुनाफा लेने के उद्देश्य के कारण सोसाइटी हैंडओवर नहीं की जा रही। एक अन्य उदाहरण दिया गया कि बिल्डर ने अपनी तरफ से बिल्डिंग में 960 केवीए लोड वितरित किया है। टोरंट से 200 केवीए का सिंगल प्वाइंट कनेक्शन है। इसमें भी 70-80 हजार रुपये अतिरिक्त वसूल लिए जाते हैं। नागरिकों ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एडीए अधिकारियों से भी बात की है। वार्ता में अध्यक्ष पीके कपूर, सचिव वीके सिंह, कोषाध्यक्ष अमोल दौनेरिया, स्वामी नाथ तिवारी, दीपक गोयल, मनोज बंसल, विजय लक्ष्मी शर्मा आदि मौजूद रहे।