आगरा : आरोही संस्था के बैनर तले आयोजित डांस का सरताज का ग्राण्ड फिनाले आज सूरसदन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मुम्बई से आये बॉलीवुड एक्टर एंड कॉमेडियन उमेश वाजपई, केशव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एंव रचना सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रीय गान से की गई। कार्यक्रम में आई सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने डांस का सरताज का जजमेंट किया । एक के बाद एक सेलिब्रिटी गेस्ट की धमाकेदार एंट्री होती जा रही थी । जिया अग्रवाल ने ''किसी के हाथ न आएगी ये लड़की'' गीत पर अपनी हंसमुख अंदाज मे डांस कर सभी का दिल जीतने मे सफल रही |
मुम्बई से डांस प्लस फेम सुशांत खत्री ने भी अपनी प्रस्तुति देकर स्टेज पर लगी बड़ी स्क्रीन के बीच मे से एंट्री करी और साथ ही साथ डांस इंडिया डांस फेम ऋषिका सिंह ने भी अपनी रियलिटी शो की प्रस्तुति दी फिर सिलसिला शुरू हुआ आरोही संस्था के डांस का सरताज का। आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया की डांस का सरताज के ऑडिशन संस्था ने सादाबाद, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, ग्वालियर, मथुरा, आगरा, आदि शहरों में लिए थे उसके बाद संस्था ने सभी चयनित प्रतिभागियों के सेमिफाइनल राउंड आगरा अशोक कॉसमॉस मॉल में किया और चयनित प्रतिभागियों को 3 दिन की ग्रूमिंग क्लासेज ऋषिका सिंह द्वारा दी गयी|
सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, डुएट, ग्रुप आदि केटेगरी के बीच जमकर हुआ मुकाबला प्रतिभागियों में मची रही डांस का सरताज को पाने की होड़। रंग-बिरंगी लाइट और बच्चो की प्रस्तुति देख अभिभावक तालियां बजाने पर मजबूर थे और यह सूरसदन प्रेक्षागृह का देखने लायक नज़ारा था। कार्यक्रम का संचालन राहुल उपाध्याय व मोनी एकता शर्मा ने संभाला। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, ललितेश यादव, शैलेन्द्र सिंह, स्वीटी सुपारी से सुनील अग्रवाल, किशन सिंह शाक्य, सुनील कुमार, केएम तारा, लोकेश गर्ग, लाखन सिंह कुशवाहा, धनंजय सिंह, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।