आगरा: जिले के लोगों को तीन दिन तक श्रीसाईं बाबा की पवित्र चरण पादुका के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा। 27 जून को चरण पादुका आगरा पहुंचेगीं। सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में दर्शन के लिए रखा जाएगा। गुरुवार को आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता कर आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।
साईं बाबा चरण पादुका सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि 27 जून की शाम को वाटर वर्क्स पर मेयर नवीन जैन के नेतृत्व में सेवा समिति चरण पादुका का स्वागत करेगी। स्वागत के बाद चरण पादुका को बल्केश्वर, कमला नगर होते हुए कमला नगर स्थित होटल जी में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। 28 जून की सुबह वह सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल पहुंचेंगी। कार्यकारी अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि 28 और 29 जून को सुबह नौ बजे आरती के बाद रात्रि नौ बजे तक चरण पादुका के दर्शन होंगे। जर्मन टैंट लगवाया जा रहा है। दोनों दिन भंडारा और शाम को भजन संध्या होगी। इसमें मनीष शर्मा, जागृति कोहली, मुकुल गुप्ता और मुकुल शर्मा भजन प्रस्तुत करेंगे।
ये रहे मौजूद
डॉ. अशोक रैना, संजय चावला, पवन अग्रवाल, संजय सत्यदेव, रेनू नंदा, नमृता अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजकुमार खंडेलवाल आदि |