आगरा : आये दिन ताजनगरी में हो रहे इवेंट में कुछ न कुछ गलत हो रहा है । इससे ताजनगरी के लोगो को आहत होता है। कल बिग पेजेस पर आई इवेंट में हो रही धोखाधड़ी की खबर से इवेंट से जुड़े लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगो ने तो सोसल मीडिया पर अपने साथ इवेंट में हुई धोखे की बात भी लोगो सर साझा की। कुछ लोगो ने कॉमेंट में एक ऐसी समिति बनाने की बात की जिससे लोगो के साथ होने वाली धोखाधड़ी पर किसी हद तक रोकथाम लग सके। एक स्थान पर फैशन व इवेंट लाइन से जुड़े लोगों की बैठक आयोजिक हुई जिसमें सभी बिन्दुओ पर चर्चा हुई साथ ही प्रतिभागियों के साथ हो रही धोखाधड़ीे पर अंकुश लग सके उस पर योजना बनाने की बात की गई। सभी ने एक मत हो कर इवेंट एसोसिएशन बनाने की बात की। इवेंट लाइन से जुड़े लोगों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर जोड़ा जाएगा। जिसमे सभी के जुझावो को शामिल करके आगे की रणनीति को बनाया जाएगा।
बिग पेजेस पर कल खबर में दिव्यांको के कार्यक्रम के बारे में प्रायोजक के साथ धोखाधड़ी की बात कही गयी थी परंतु जब आज मुख्य आयोजक मधु सक्सेना व विशाल रायजादा ने बिग पेजेस से संपर्क साधा और अपना पक्ष रखा तो जानकारी हुई कि ये पूरा मामला प्रायोजक और आयोजक की गलतफेमी की वजह से हुआ है। उन्होंने बताया कि हमने आपस मे बातचीत करके मसले को सुलझा लिया है। इस अवसर पर बैठक में शिवानी मिश्रा, अमित तिवारी, हिमानी सरन, संदीप किशोर, आशीष मिश्रा, मलय सरन, रूपेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।