Display bannar

UP TET-2018 परीक्षा के कार्यक्रम मे बदलाब, अब इस दिन होगी परीक्षा

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने गुरुवार को परीक्षा की तारीखों के बारे में नोटिस जारी किया था। नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को होनी थी और इसके परिणाम 20 नवंबर को जारी होने हैं। बता दें कि अब इस कार्यक्रम में संशोधन किया गया है और परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है। 

गौरतलब है कि 17 सितंबर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2018 है। वहीं, ऐप्लिकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2018 है। अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ सुत्ता सिंह ने कार्यक्रम में बदलाव होने की सूचना दी है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब यह परीक्षा 30 अक्टूबर को दो पालियों में होगी। 

खबर है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 95 हजार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए यूपी-टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। पहले यह भर्ती फरवरी 2019 में की जानी थी, लेकिन कहा जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते ये भर्ती इस साल दिसंबर में की जाएंगी। 

Post Comment