Display bannar

सुर्खियां

अपनी विरासत को संजोयेगा आगरा महोत्सव... जाने क्या है खास

  • आगरा महोत्सव का आयोजन 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक होगा 
  • स्व. अटल विहारी वाजपेयी के जीवन काल पर लगेगी चित्र प्रदर्शनी 

आगरा :  संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में आगरा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि सांसद प्रो. राम शंकर कठेरिया ने किया। पहली बार 26 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक ताजनगरी के कोठी मीना बाजार में आयोजित होने जा रहे आगरा महोत्सव में जहां परम्परागत कुटिर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा वहीं सरकार के एक जिला एक उत्पाद के तहत प्रदेश के 75 जिलों के उद्योगों की प्रदर्शनी लगेगी। देश के विभिन्न राज्यों की विरासत को खुद में समेटे आगरा महोत्सव में हर शाम भारत की कला और संस्कृति के साथ वॉलीबुड के सितारों की भी रंगारंग प्रस्तुति होंगी।

महोत्सव के संयोजक व लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राकेश गर्ग व परियोजना समन्वयक मनीष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में लघु उद्योग भारती द्वारा लघु एवं कुटिर उद्योगों की सहभागिता के भी प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही क्रेता विक्रेता सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। मेयर नवीन जैन ने भी हर सम्भव सहयोग करने के साथ मेले के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का संदेश दिया। महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं व लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। वॉलीबुड व भोजपुरी के कलाकरों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी के जीवन काल पर चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, संजीव माहेश्वरी, अमर मित्तल, प्रमोद सिंघल, मुकेश मित्तल, अमिल चौधरी, बबिता चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |