आगरा : महाराष्ट्र से हुई गणेश महोत्सव की शुरुआत में ताज नगरी भी अब कम नहीं है यहाँ भी जगह-जगह गणेश की के भक्तो द्वारा भव्य गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में गणेश गिरधर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गिरधर कॉलोनी न्यू लोहिया नगर में पांचवां गणेश महोत्सव पूरी धार्मिक आस्था और धूमधाम से 13 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित होगा। पहले दिन गणपति मूर्ति स्थापना और अंतिम दिन गणेश विसर्जन होगा। मंगलवार को गणेश महोत्सव का पोस्टर एवं आमंत्रण पत्रों का विमोचन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सोनू मित्तल ने बताया कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ गिरधर नवयुवक मंडल पिछले सालों की तरह कई समाजिक कार्यक्रम भी इन दिनों में आयोजित करेगा। इनमें महिलाओं के लिए मेहंदी कार्यक्रम, डांस तथा अन्य गेम्स होंगे। बच्चों के लिए भी कई प्रतियोगिताएं होंगी।
ये होंगे प्रमुख आयोजन
क्षेत्रीय पार्षद अमित ग्वाला ने बताया कि कार्यक्रम में नृत्य नाटिकाएं, दही हांडी कार्यक्रम, शिव बरात आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। पिछले सालों में यहां लगे कैंप में 60 से 70 यूनिट रक्तदान किया जाता रहा है। निर्मल अग्रवाल ने बताया कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता जैसे संदेश भी इन 11 दिनों में लोगों को जागरूक करेंगे। सुदर कांड और खाटू श्याम संध्या जैसे कार्यक्रम भी होंगे। राहुल उपाध्याय और गिर्राज बंसल ने बताया कि 19 सितंबर को शिव बरात धूमधाम से निकलेगी। यह बल्केश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर गिरधर कॉलोनी पहुंचेगी। शहर के प्रमुख बैंड और आकर्षक झांकियां इसमें शामिल होंगी। इस दौरान आशीष भारद्वाज, अमन गुप्ता, अमन मित्तल, रामअवतार बंसल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, समीर नाथ अग्रवाल, परसित गुप्ता, अंशुल गुप्ता, अमित अग्रवाल, लकी, मीरा अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, शशि अग्रवाल और मधु मित्तल आदि मौजूद रहे।