Display bannar

सुर्खियां

पहली बार भाग ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साईकिल रेस प्रतियोगिता में... जाने कैसे


File Photo
आगरा : आगरा में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 सितम्बर 2018 को हीरो साईकिल MTB हिमालय द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मुख्यत: में आगरा व अन्य शहरों के महिला पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे है | प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुबह 5:30 बजे कलाकृति फतेहाबाद रोड पर किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के महिला और पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। कुल 24 किलोमीटर की इस प्रतियोगिता का मार्ग कलाकृति से शुरू होकर साइकिल हाईवे से होता हुआ नगला बुढाना गाँव से निकलकर लखनऊ एक्सप्रेस हाईवे तक जाकर पुनः वापस कलाकृति पर समाप्त होगी, MTB ताज की इस रेस प्रतियोगिता में केवल 100 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे और इसके लिए आयोजको के पास पंजीकरण आने शुरू भी हो गए है आगरा वासियों में इस तरह की पहली प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है और यही नहीं, दिल्ली, भरतपुर, जयपुर व अन्य शहरो से भी पंजीकरण आने प्रारंभ हो गए है |

प्रतियोगिता के अंतर्गत सबसे पहले प्रतियोगिता को समाप्त करने वाले में 3 प्रतियोगियों को विजेता चुना जायेगा और  MTB की तरफ से उन्हें 1,20,000/-  की राशी की टिकेट से सम्मान दिया जायेगा | जिसके साथ ही उन विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर रेस में जाने का मौका मिलेगा और राष्ट्रीय स्तर से ये सफ़र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा इसलिए यह प्रतियोगिता आगरा व अन्य शहरों के युवक एवं युवतियों के लिए अपना हुनर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखने का एक सुनहरा अवसर है | मुख्य रूप से अशोक जैन ओसवाल ग्रुप,  सचिन शर्मा, मनोज शर्मा, शशांक वार्ष्णेय, अमित समधिया, डॉ. हरिओम शर्मा, एकता बंसल व रूपेंद्र कुमार उपस्थित रहे |