आगरा : ताज नगरी आगरा में ट्रेंडी सेशन एंड किटी ग्लैमर्स एंटरटेनमेंट प्रजेंट आइडियल ऑफ ताज 2018 इन एसोसिएशन इंडियन आईडल एकेडमी द्वारा आयोजित मॉडलिंग सिंगिंग डांसिंग का ग्रैंड फिनाले सिकंदरा स्थित नीरव प्रेम वाटिका में आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीजे अनिल कुमार व कोंग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने किया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन नसीम अहमद, मदन मोहन शर्मा सीपी शर्मा, वरिष्ठ रंगमंच अभिनेत्री अलका सिंह और इमरान खान द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में देश भर से लिए गए ऑडिशन के बाद 30 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमें 10 मॉडलिंग 10 सिंगिंग और 10 डांसिंग प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में अपनी कला का मनमोहक अंदाज में प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया । रंग बिरंगी लाइटों के के साथ रैंप पर जैसे ही देश के कई राज्यों से आई मॉडल ओं ने कैटवॉक किया तो लोग ताली बजाने को मजबूर हो गए ।
फैशन कोरियोग्राफर अर्पित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में टाइटल विजेता को एक एलबम व एड फ़िल्म में काम करने का मौका मिलेगा। ग्रैंड फिनाले में जज के रूप में मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 स्माइली करीर, हरियाणा अभिनेत्री रिचा हुड्डा, अभिनेता विकी, निधि शर्मा और कोरियोग्राफर प्रवीण द्वारा परिणाम घोषित किया गया । सिंगिंग प्रतिभागियों ने भी अपनी कला का लोहा मनवा लिया और एक के बाद एक बेहतरीन गाने गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं डांसिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। रचना सिंह, रजनी सिंह, अविनाश गोयल, राज सिंह धाकरे, आरके नैयर, दीपक असवानी, मनोज, अनूप कुमार, चेतन कुमार, कबीर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।