मिडनाइट बाजार में युवतियां बनवा रही कान्हा के नाम का टैटू
मेला समन्वय अमित यादव ने बताया कि अचार के शौकीन के लिए राजस्थानी अचार की स्टॉल पर बांस, लहसुन, करेला, नींबू, आम का अचार और बेला का मुरब्बा मिल रहा है। इनसेट वाइप्स के हेड सेनेटाइजर, दुल्हन का मेकअप हटाने का वाइप्स और चेहरे की गंदगी को साफ करने के प्रोडक्ट मिल रहे है।
बीकानेर की नमकीन मेले में छाये
होली की खरीदारी करने आए ग्राहकों को बीकानेर से आए रामलाल अपनी इस स्पेशल नमकीन कचरी, बेसन के गट्टे, गुजराती खागरे, हींग भुजिया, लेसन भुजिया और मोठ की भुजिया से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। आगरा के स्थानीय ब्रांड बाबा की नमकीन स्टॉल पर हींग मिक्सर, रतलामी सेव, सतरंगी और मसाला रायता बूंदी की बेहद मांग देखी जा रही है।
केरला के पापड़ होली पर खूब बिक रहे
दिल्ली से आये मोनू की केरला पापड़ की स्टॉल पर केले के पापड़ के अलावा मकेंन शंख, मेक ट्रंगल, लहसन, प्याज पापड़ और बच्चो के लिए स्माइली पापड़ की खरीदारी से ग्राहक इस बार की होली पर अतिथियों के लिए खास बनाने के लिए खरीदारी कर रहे है।
मेले में टैटू बनवाने की लगी होड़
मेले में खरीदारी करने पहुंच रहे युवक-युवतियों में टैटू बनवाने की होड़ लगी हुई है। ब्रज की छाप हमेशा अपने जीवन मे दिखे उसके लिए युवतियां हाथों पर कन्हैया की छवि का टैटू बनवा रही है। रोनी टैटू आर्ट के रॉकी के अनुसार, ग्राहक हार्ट बीट, मोर पंख, बांसुरी, त्रिशूल, कान्हा नाम के टैटू को बनवा रहे है।