आगरा : संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा विश्व निमोनिया दिवस के उपलक्ष्य में जन-जागरूकता अभियान के तहत अलका सिंह के निर्देशन में नाट्य-मंचन किया गया जिसमें बाल कलाकारों द्वारा निमोनिया से बचने के लिये स्वच्छता व डॉक्टर की सलाह लेने के लिए नाट्य प्रस्तुती की । कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अरुण जैन, नवजात शिशु एवमं बाल रोग विशेषज्ञ ने नारियल फोड़ कर किया।
डॉ0 अरुण जैन ने बताया कि आज विश्व निमोनिया दिवस है इसकी इतनी एहमियत है कि पूरे विश्व में करोड़ों बच्चे इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं जिनको निमोनिया हो जाता है और उनमें से लाखों बच्चों की मृत्यु तक हो जाती है, यह बीमारी बहुत घातक है इसके लिये जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, समय से इसका उचित चिकित्सीय उपचार मरीज को मिलना आवश्यक है । कार्यक्रम के दौरान डॉ रश्मि पाल ,वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल गुरु,संयोजक मदन मोहन शर्मा,नीलम पाल,मिथलेश शाक्य, रचना माहौर,अनुज मिश्रा आदि उपस्थित रहे।