- 3 राज्यो के प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
- कोहिनूर-ए-ताज का हुआ पोस्टर विमोचन
- बेटी बचाओ व दुर्घटना मुक्त भारत अभियान थीम पर होगा आयोजन
- फाइनल शो में फ़िल्म अभिनेत्री टिया वाजपेयी एंव रश्मि झा होंगी निर्णायक
आगरा : संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में ब्लास्टर ग्रुप इवेंट कंपनी एंव मन की उड़ान संस्था के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को मि० & मिस कोहिनूर-ए- ताज 2018 के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। 5 दिसम्बर को होटल रमाडा में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में तीन राज्यो के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। जिसमे बतौर मुख्यातिथि व निर्णायक के रूप में बॉलीबुड अभिनेत्री एंव हॉन्टेड, 1920 फ़िल्म फेम टिया वाजपेयी व इंदु सरकार फ़िल्म फेम इंदु सरकार शिरकत कर रही है।
आयोजक एडवोकेट चंचल गुप्ता ने बताया कि कोहीनूर-ए-ताज के दिल्ली, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, हल्द्वानी, देहरादून, जयपुर ऑडिशन किये जा चुके है । आगामी आगरा ऑडिशन 14 नवंबर को विनीत बवानिया के निर्देशन में आईआईएफटी संस्थान में किये जायेंगे। चुने हुए प्रतिभागियों का 16 नवंबर को 2019 का कैलेंडर शूट में भाग लेने का मौका मिलेगा। फोटोशूट होटल रमाडा में फीलिंग फोटोग्राफी के निर्देशक गौरव धवन की टीम द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी बबिता चौहान एंव अम्रता दौनेरिया संयुक्त रूप से बताया कि बेटी बचाओ एंव दुर्घटना मुक्त भारत अभियान की जागरूकता हेतु 3 दिसम्बर को आगरा रॉयल इनफील्ड के मनोज जादौन निर्देशन में बाइक रैली निकाली जाएगी।
ये देंगी प्रतिभागियों को ग्रूमिंग क्लास
चयनित प्रतिभागियों को चंडीगढ़ से मेलोन सिंह, मिसेज इंडिया 2015 भूमिका भंडारी, डाइटीशियन डॉ० निधि चौधरी, कोरियोग्राफर अभिषेक शर्मा, एरोबिक भावना गौतम, योगा ट्रेनर अलका दुआ द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
मनीष अग्रवाल, भावना गौतम, विनीत लवानिया, रोली सिन्हा, अलका दुआ, रिया शाह, गौरव धवन, सुलभा लवानिया, महेश धाकड़, श्वेता वार्ष्णेय, कविता रजवानी, मानवी मेहता, सुदीप गोयल