Display bannar

सुर्खियां

सघन जनसम्पर्क कर रहे वैश्य व्यापारी...जाने क्यों


आगरा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् द्वारा मंजुमल की बगीची लोहामंडी में लोहामंडी बाजार प्रभारी संतोष अग्रवाल एवं पुष्पेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें लोहामंडी बाजार के दर्जनों वैश्य व व्यापारी सम्लित हुए सर्वव्यवस्था प्रमुख विनोद अग्रवाल ने 16 दिसम्बर को होने वाली वैश्य व्यापारी हुंकार व राजनैतिक महापंचायत में सभी को आने आवाहन किया| वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य सयोजक विनय अग्रवाल के नेतृत्व में महापंचायत के प्रचार प्रसार के लिए आगरा देहात के तूफानी दौरा किया |  जिसमे अकोला, जगनेर, कागारौल एंव खेरागढ़ जनसंपर्क कर समस्त वैश्य व व्यापारी समाज से सूरसदन भारी संख्या में सूरसदन चलने का आव्हान किया | 

मीडिया एवं बैठक प्रभारी मनीष अग्रवाल ने वैश्यो पर लगातार हो रहे उत्पीरण को रोकने तथा राजनीति में अपने समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए समस्त वैश्य व्यापारी समाज को संगठित हो कर सूरसदन चलने का अनुरोध किया तथा बताया कि जल्द ही आगरा के 100 वार्डो में इकाइयों का गठन किया जाएगा | सह संयोजक शैलू अग्रवाल ने लोहामंडी में वैश्य एकता परिषद की इकाई गठन करने को कहा तो ग्रामीण क्षेत्र में राजकुमार मंगल, छीतरमल अग्रवाल तथा गोपाल भाकरिया ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो को महापंचायत में आने का आश्वासन दिया | इस अवसर पर बैठक में कुलदीप गर्ग, दिनेश गोयल, जगदीश प्रसाद मित्तल, सतीश चंद्र अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज सिंघल, संतोष मित्तल, राकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे |