Display bannar

सुर्खियां

गौमाता के पूजन होते है भगवान प्रसन्न-राज्यपाल


आगरा । गौ माता पूजनीय है इनके पूजन एवं सेवा सुश्रवा से भगवान प्रसन्न होते है पितरों की कृपा होती है ग्रह गोचर शान्ति होते है एवं मनो कामना पूर्ण होती है ये उद्गार, आगरा गौशाला एवं गौसेवा फाउण्डेशन द्वारा संचालित श्री अग्रसेन गौशाला ’’श्री गणेश नन्दी गौधाम मौजा उसमानपुर, जलेसर रोड, आगरा के नवर्निमित भवन के उदघाटन एवं 16वे वार्षिक महोत्सव व सम्मान समारोह के अवसर पर उत्तरखण्ड की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने प्रकट किये।

    महामहिम राज्यपाल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया दुशाला पुष्पगुच्छ, पगड़ी पहनायी गयी। इस अवसर पर महामहिम जी ने गौमाता पूजन किया एवं गौशाला में वृक्षा रोपण भी किया। गौशाला में गौवशों की, हो रही सेवा को सराहा गया। संस्थापक एवं मुख्य ट्रस्टी डी. डी. सिंघल, कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गर्ग, मोहन लाल अग्रवाल, (इलाइची वाले) के सी मित्तल, एस. के मिश्रा, एवं अनिल मित्तल का सम्मान करते हुए महामहिम जी ने गौशाला से जुड़ने वालो को प्रेरित किया। कार्यक्रम की व्यवस्था जयराम सिंघल, वेदप्रकाश सिंघल, मनोज सिंघल, सजीव अग्रवाल ने सभाली। संचालन नूतन अग्रवाल ने किया।          

ये रहे मौजूद 
    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश अग्रवाल नेचुरल, डा0 के सी सारस्वत डी. के. शर्मा, परमा नन्द, तेल वाले, कुसुम बंसल राकेश मित्तल, विजय मंगवानी, मुन्ना लाल बंसल वरिष्ठ अधिवक्ता आदि। श्याम सखी, गौरी साक्षी द्वारा गौमाता के भजनों का गायन किया गया।