Display bannar

सुर्खियां

सूरकुटी में लगाया मेडिकल कैम्प


आगरा : मन की उड़ान फ़ाउन्डेशन द्वारा सूरकुटी कीठम रूनकता में एक मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया। संस्था हर महीने निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा रहाी है । जिसमें मरीज़ों का निःशुल्क परिक्षण व दवाई निःशुल्क वितरित की जाती है। 

अध्यक्ष चंचल गुप्ता ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व शारीरिक परिक्षण ऐसे लोगों के लिए है जिनके पास चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिसके अभाव में वो बीमारियों से ग्रस्त हो जाते है । संस्था द्वारा 80 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण डाँ पीयूष जैन , डा सुनीत पाठक, डा० नीतू चौधरी द्वारा किया गया । इस कैम्प का सहयोग में डीएफओ आंनद कुमार  श्रीवास्तव, रेंज अधिकारी सतयपाल सिंह, वन दरोग़ा शुभराज सिंह, वन रक्षक प्रताप सिंह, राहुल कुमार, अंकित का सहयोग रहा । इस अवसर पर अमृता दोनेरिया, दीप्ति चौहान, कविता रजवानी, चारू शर्मा, रीना पवार आदि मौजूद रही रहे |