Display bannar

सुर्खियां

भविप समर्पण ने किए तुलसी के पौधे वितरित


आगरा : भारत विकास परिषद् की समर्पण शाखा के अंतर्गत स्पीड कलर लेब चौराहा पर तुलसी वितरण समारोह का आयोजन कराया गया जिसमें शहरवासियों को लगभग 500 तुलसी पौधे वितरित किए गए और लोगों को तुलसी के औषधीय गुणों की जानकारी देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृज प्रान्त अध्य्क्ष विनय सिंह, जिला संरक्षक उमेश बंसल तथा जिला चेयरमैन मुकेश मित्तल रहे | 


कार्यक्रम में भविप समर्पण के अध्यक्ष अखिलेश भटनागर ने कहा कि तुलसी मात्र एक पौधा ही नहीं, कई औषधियों की खान है। लोग इन पौधों को लगाएं और इनकी देखभाल भी करें। संस्था का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग देना है। जिला चेयरमेन मुकेश मित्तल ने कहा कि आज के समय में मनुष्य ने स्वार्थ में अंधा होकर पेड़ों को काट-काट कर पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। इसी का खामियाजा है कहीं पर तो बरसात हो ही नहीं है और कहीं पर बाढ़ आ चुकी है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। 

ये रहे मौजूद 
कार्यक्रम संयोजक हरेंद्र मल्होत्रा, देवेंद्र गुप्ता, अंशुल दौरेरिया, सचिब राहुल वर्मा, सौरभ गोयल, पारुल गर्ग, ऋचा गर्ग, निधि मित्तल, संगम सिंघल, संजीव दौनेरिया, अनिल गुप्ता, अवदेश गोयल, प्रदीप सिंघल, नवनीत गर्ग, निधि मित्तल, विजित  गुप्ता, शुचि मित्तल, विमल मित्तल, संजीव मित्तल, रश्मि, आयुषी, निशि, मोनिका आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |