आगरा : टाटा पावर कंपनी देशभर में रेसिडेंशियल सोलर रुफटॉप कैंपेन की शुरुआत कर दी है। देशभर में निवासियों को रेसिडेंशियल सोलर रुफटॉप सॉल्यूशन अमल में लाने हेतु प्रेरित करने के लिए कैंपेन का अनावरण आगरा शहर में किया गया। सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने को टाटा पावर कंपनी पूरे देश में रेजिडेंशियल सोलर रूफटॉप अभियान प्लग टू सोलर चला रही है। इस कैंपेन को देश के 100 शहरों में ले जाया जाएगा और इससे करीब 50,000 रुपए सालाना प्रतिवर्ष 5kW किए जाने की उम्मीद है।
अभियान का शुभारंभ महापौर नवीन जैन ने फीता काटकर किया। मेयर ने सौर ऊर्जा के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। मेयर ने कहा कि अगर हम सौर ऊर्जा का उपयोग करेंगे तो बिजली की खपत कम होगी। देश को समृद्ध बनाने में सहयोग दे सकेंगे। इस तरह की पहल और किफायती रुफ टॉप सॉल्यूशन्स ग्राहकों को ऊर्जी संवर्धन और बिजली के खर्चों में बजत करने में मदद करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रवीण सिन्हा, आशीष खन्ना, एके सिंह, किशन गोयल आदि मौजूद रहे |