रोशन मिश्रा, चंदौली
दुनिया का सबसे शानदार एवं प्राकृतिक संतुलन का सबसे अनुकूल समझा जाने वाला दक्षिणी अमेरिकी देशों में अवस्थित अमेजन के जंगलों को आजकल किसी की नजर लग गयी है। वर्षा के पर्याय समझे जाने वाले इन वर्षा वनों में अचानक आग लगने से दुनिया के पर्यावरणविदो के साथ आम इंसान को भी भयभीत कर दिया है। ब्राजील स्थित नेशनल इंस्टीयूट फार स्पेस रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक अकेले इस साल यह जंगल हजारों बार वनाग्नि का सामना कर चुका है। पिछले साल की तुलना में आग लगने की घटना में 84 % की वृद्धि दर्ज की गई है। देखा जाए तो इस वनाग्नि के लिए प्राकृतिक गतिविधियों के साथ मानवीय इच्छाओं को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। वैसे भी पिछले कुछ सालों से इस जंगल को जैसी आपदा का सामना करना पड़ा है उससे यहां निर्वनीकरण जैसी गंभीर समस्या पैदा हो गई है।
भविष्य में अमेजन वर्षावन के सवाना में तबदील होने की संभावना जतायी जा रही है जो कि चिंता का विषय है। वैसे भी यह पृथ्वी पर वर्षा का सबसे महत्वपूर्ण वर्षावन है। दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीपीय इस जंगल को पृथ्वी का वरदान कहा जाए तो अतिशयोक्ति नही होगी, क्योंकि धरती का लगभग 20 प्रतिशत आक्सीजन इसी जंगल से मिलता है। दक्षिण अमेरिका के 9 देशों में इसका विस्तार है तथा अकेले ब्राजील का लगभग 40 प्रतिशत भू-भाग अमेजन के घने जंगलों से घिरा हुआ है। अतः हमें अपने जीवन के लिए आवश्यक इस अनमोल धरोहर की सुंदरता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध होकर वैश्विक स्तर पर सक्रियता दिखानी होगी अन्यथा वह दिन दूर नहीं होगा जब हम अपनी मूर्खता से अपनी पतन देखेंगे।