घनश्याम कृष्णा, औरैया
फफूद, औरैया : कस्बे के मुख्य बाजार मुहल्ला चमनगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में छ्त का जाल काटकर अन्दर पहुचे अज्ञात चोर एटीएम का लॉक तोड़ने में असफल रहे। घटना के समय बैक में लगे सीसीटीवी कैमरा सफेद हाथी साबित हुआ जिससे थाना पुलिस को कोई सीसीटीवी फुटेज नही मिला। पुलिस कई घन्टे जॉच पड़ताल में लगी रही बैक में चोरी की घटना संदिग्ध माना जा रहा है। बैंक चोरी की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुनिति भी पहुची और बारीकी से घटना का निरीक्षण किया |
सोमवार की सुबह जब बैक खुली तो अन्दर रखे एटीएम का लॉक व अऱ्य सामान टूटा खकर कर्मचारियों में अफरा तफ़री मच गई और तुरन्त बैक में ताला डाल दिया गया | बैक में चोरी की घटना की खबर कस्बे में जगल में आग की तरह फैल गई और लोगो का बैक के आसपास जमावाड़ा करने लगा | बैक में चोरी की घटना होने के कारण लेन देन पूरी तरह ठप रहा | मैनेजर को बैक में चोरी की घटना की जानकारी दी गई | मैनेजर ने बैक में पहुचकर सारा नजारा देखा |
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अखिलेश जैसवाल मौके पर पहुचे और एटीएम की जॉच पड़ताल की और बैक मैनेजर के रुम के नजदीक बने बाथरुम की छ्त के जाल का सरिया कटा हुआ पाया। अज्ञात चोराे ने बैक की छ्त पर बिछे जाल के सरिया को आरी विलेट से काट कर रस्सी के सहारे बाथरुम में पहुचे और मैनेजर रूम का दरवाजा खुला पाकर बैक परिसर में पहुच गये मैन गेट के पास अन्दर एटीएम रखा देखकर खोलने लगे एटीएम तोड़ने का काफी प्रयास किया मगर असफल रहे जिससे अज्ञात चोरो को बैक में कैश नही मिला। बैक में चोरी की घटना को लेकर एसओजी टीम भी पहुची और छानवीन में जुट गई |