Display bannar

सुर्खियां

देशभर में आज मनाई जा रही जन्माष्टमी

वंदना माहौर, आगरा 


आगरा : आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन की को लेकर हर भक्त में के मन मे भक्ति, श्रद्धा, और आस्था भरपूर नज़र आती है। हर श्रद्धालु चाहता है कि वह इस दिन को मथुरा-वृन्दावन में अपने कान्हा के चरणों में ही गुज़ार दे। वृन्दावन जाकर श्री बाँके बिहारी लाल के दर्शन प्राप्त करे। देशभर में आज जहां खुशियों का माहौल रहेगा वहीं आज आज दही हांडी की भी धूम रहेगी। हर गांव-शहर के चौराहे पर आज लोगो द्वारा निर्धारित जगह पर दही हांडी टांगी जाएगी और इतंज़ार रहेगा दही हांडी तोड़ने वाले गोपाल का।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जहां मंदिरो को खिलौने ओर फूलों से सजाया जाता है वहीं नन्हे नन्हे बच्चो को उनकी माँ श्रीकृष्ण के रूप में सजाती हैं। इस दिन देशभर में जहां बच्चे श्रीकृष्ण और राधा के मनमोहक रूप को धारण करेंगे वहीं उनकी माँ भी को यशोदा माँ के काम नही समझतीं। घर-घर मे आज रात 12 बजे श्रीकृष्ण जन्म लेंगे। जी हां जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजेंगे देशभर के हर मंदिर और हर घर मे श्रीकृष्ण की किलकारियां गूँज उठेंगी। इस जन्मोत्सव की तैयारी में आज सभी कृष्ण भक्त लग पड़े है क्योंकि उनके ईष्ट का आज जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। हर भक्त के मन मे खुशियों की लहरें हिलोरे मार रही है और हर भक्त की मुँह से बस यही निकल रहा है कि नंद के आनंद भये.. जय कन्हैयालाल की... हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की |