अंजू भंडारी,दिल्ली
दिल्ली : One Plus ने कर दिया ऐलान अगले महीने One Plus TV होगा लॉन्च सबसे पहले कंपनी One Plus TV को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है | कंपनी ने कहा है कि भारत नेपलुस के लिए शुरुआत से ही अहम मार्केट है, इसलिए पहले यहां लॉन्च किया जाएगा | आने वाले कुछ समय में भारत के बाद दूसरे मार्केट में भी OnePlus TV लॉन्च किया जाएगा | कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि इस टीवी में क्या खास होगा लेकिन एक हिंट जरूर दिया है | हिंट ये है कि इस टीवी में कनेक्टिविटी से जुड़े कई एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे| इसके साथ ही कॉन्टेंट भी दिए जाएंगे|
आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय मार्केट में Xiaomiकी टीवी काफी पॉपुलर हो रहे हैं और OnePlus TV शाओमी को इस सेग्मेंट में टक्कर दे सकता है| OnePlusने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘एक एक्साइटिंग अनाउंसमेंट है जो आपके साथ शेयर करना है | OnePlus TV सितंबर में लॉन्च होने के लिए तैयार है कंपनी के मुताबिक OnePlus TV पर पिछले दो साल से काम किया जा रहा था | उम्मीद की जा रही है कि ये सस्ता टीवी नहीं होगा, बल्कि शाओमी टीवी के टॉप मॉडल जितनी इसकी शुरुआती कीमत हो सकती है | कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में OnePlus TV के डिजाइन को लेकर भी कुछ बाते कही हैं | एक TV हाउस होल्ड का खास जगह लेता है, यानी टीवी का डिजाइन ऐसा होना चाहिए जिसे बंद करके भी देखा जा सकते | कंपनी के सीईओ Pete Lau ने कहा है कि OnePlus TV से टॉप नॉच प्रीमियम डिजाइन या One Plus स्मार्टफोन्स जैसा ही प्रीमियम डिजाइन की उम्मीद की जा सकती है….