Display bannar

फिर मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया... देखे वीडियो

 राहुल यादव, जौनपुर

जौनपुर : जौनपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है| मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को गाँव के कुछ लोगो ने अर्धनग्न करके जमकर पिटाई कर दिया और वहां खड़े लोग तमाशबीन करके इस घटना को अपने मोबाइल में कैद करते रहे | महिला की पिटाई का ये वीडियो वायरल हो गया | वायरल वीडियो के आधार पर एसपी ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का देश दे दिया है| मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोपा गाँव का है | एक महिला को कैसे कुछ लोग पिटाई कर रहे है | महिला के कपड़े भी फट गये है लेकिन इन लोगो को उसपे दया नही आ रही | यहा मौजूद लोग भी महिला को बचाने के बजाय उसकी वीडियो बना रहे है | देखिये कैसे एक नही दो नही कई हाथो में मोबाइल है और लोग इस महिला की वीडियो बना रहे है |  ये वीडियो काफी पुराना नही बल्कि बीती रात का है जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है | 


बता दे, शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कोपा गांव में देर रात इस महिला पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाकर दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। लाठी डंडों से महिला की पिटाई करते-करते उसे अर्द्धनग्न कर दिया और उसके कपडे़ भी फाड़ दिए गए। आज सुबह मारपीट संबंधी बर्बर घटना का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी तुरंत शाहगंज थाना प्रभारी को मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है | फिलहाल एसपी रवि शंकर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है |

Post Comment