नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर
संत कबीर नगर : योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पर शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाने में तल्लीन रहे | शाम से ही व्रती व बच्चों का दर्शन के लिए विभिन्न स्थानों पर सजाए गये झांकियों और मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रात में ज्यों ही घड़ी की सुइयों ने 12 बज ने का इशारा किया त्यों ही “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..., हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल” बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया.. आदि गीतों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
श्रद्धालुओं ने यशोदा नंदन भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी, ककड़ी, माखन-मिश्री तथा खीर का भोग लगाने के साथ ही लड्डू गोपाल को पालने में झुला भी झुलाया। इस दौरान महिलाओं ने सोहर व कृष्ण गीत गाए।