वंदना माहौर, आगरा
चम्बा, हिप्र : देर रात से जारी मूसलाधार बारिश ने हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में भारी तबाही मचाई हुई है। लगातार हो रही भारी बारिश से जहां रावी नदी अपने विकराल रूप में आ गई है तो वहीं छोटे नदी नाले भी उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो गया है। भूस्खलन होने से भरमौर-पठानकोट मुख्य मार्ग बंद हो गया है। जिले के मुख्य मार्गो से लेकर छोटे छोटे गाँव भी इस बारिश से मची तबाही की चपेट में आ गए है।
वहीं, मिनी स्वीटजरलैंड के नाम से प्रसिद्ध खज्जियार पर्यटन स्थल झील में उफान आने के कारण पानी में पूरी तरह डूब चुका है। बारिश ने चम्बा जिला में ऐसा तांडव मचाया हुआ है कि बारिश से हुए भूस्खलन के कारण जिले का यातायात बहाल करना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है।