Display bannar

सुर्खियां

प्रभु कृपा से रामभक्त ने कश्मीर से 70 साल पुराना कांटा हटाया : गौरदास महाराज


आगरा :  नरसी जी ऐसे गृहस्थ भक्त थे जिन्हे जीवन में 52 वार भगवान ने दर्शन दिए और उनके सारे काज सवारे | जो श्री हरि का भक्त होगा वही सच्चा देशभक्त भी होगा, हमारे देश में कश्मीर से 70 साल पुराना कांटा शिवभक्त एंव रामभक्त ने प्रभु कृपा से आसानी से बिना किसी बाधा के निकाल दिया है |  ये कहना था महाराजा अग्रसेन भवन पर चल रही कथा मे व्यासपीठ से श्री वृन्दावन धाम से पधारे श्री गौरदास जी महाराज का | लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में संगीतमयी श्री भक्तमाल कथा मे दूसरे दिन शनिवार को नरसी के प्रसंग के दूसरे चरण संवाद का वर्णन किया गया | 

भागवत कथा सुनने के लिए पुरुषो की अपेक्षा महिला श्रोताओ मे भक्ति का उत्साह अधिक देखने को मिला | व्यास गौरदास जी महाराज के कथावचन के दौरान पूरा प्रांगण जय श्री राधे के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कथा के मुख्य यजमान महावीर प्रसाद मंगल एंव सुमन मंगल है | व्यास गौरदास जी महाराज ने बताया कि जीवन में सुख-दुख और लाभ-हानि से ऊपर उठ कर जो व्यक्ति दूसरों के लिए जीता है उसके जीने का मार्ग ही सही है। भगवान की कथा में अमृत है और उसे भाव से सुनना चाहिए। भागवत कथा का आयोजन महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा कराया जा रहा है जो कि 22 अगस्त तक चलेगी।


ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सतीश मांगलिक, सयोजक मोहनलाल सर्राफ, महामंत्री बी०डी० अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, ओम प्रकश गोयल, दिनेश बंसल कातिब, जे०पी० बगला, भगवान दास बंसल, विनोद गोयल, विष्णु बंसल, मुन्ना लाल बंसल, हरिश्चंद्र अग्रवाल

भागवत कथा मे आज
मीडिया प्रभारी सीपी चौहान ने बताया कि कथा के तीसरे दिन रविवार को नरसी प्रसंग का ही वर्णन जारी किया जाएगा| भागवत कथा निरंतर 16 मई तक सांय 4 से रात्रि 8 बजे तक चलेगी। कथा के समापन पर भक्तों को भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी|