मनीष कुमार मिश्र
आज की आधुनिक जीवन में लोग बहुत से आधुनिक तकनीकों से जुड़ रहे हैं और जुड़े हुए हैं| उन्हीं आधुनिक माध्यमों में एक स्मार्टफोन भी है, जिसे सभी वर्ग के लोग उपयोग कर तो रहे हैं, लेकिन युवाओं पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है | स्मार्टफोन के फायदे होने के साथ-साथ नुकसान भी है| सामान्यत: हम जानते हैं कि एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी प्रकार स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान भी हैं | स्मार्टफोन से सभी विषयों से जुड़ी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हो जाता है|
मोबाइल है तो सब कुछ है अगर किसी के पास मोबाइल है, मतलब उसके पास सब कुछ है| आज स्मार्टफोन के इतने सुविधाएं हैं लेकिन इन्ही सुविधाओं के कारण बहुत शारीरिक और मानसिक हानि भी है| जहां आज लोग स्मार्टफोन के प्रयोग से सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और सोशल माध्यम फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के प्रयोग से दूर के रिश्तेदार और दोस्तों से जुड़ तो रहे हैं लेकिन अपने सामने उपस्थित लोगों से इस कारण दूर भी हो रहे हैं साथ ही युवा वर्ग के ऊपर स्मार्टफोन का गहरा प्रभाव पड़ रहा है और वह इस माध्यम का गलत प्रयोग कर रहे हैं| विद्यार्थी अपना समय इस माध्यम के अनावश्यक प्रयोग से बर्बाद कर रहे हैं वह अपना समय स्मार्टफोन में अश्लील फिल्म, सोशल माध्यम व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर चैटिंग करने, जरूरत से ज्यादा गेम खेलने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं जिसके कारण उनका शिक्षा का स्तर गिर रहा है |
स्मार्टफोन के अत्यधिक प्रयोग से सभी वर्ग के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव तो पड़ ही रहा है लेकिन युवा वर्ग के ऊपर इसका अत्यधिक प्रभाव पड़ रहा है | स्मार्टफोन लोगों को आलसी बना रहा है, इसके साथ मोबाइल बैंकिंग की सुविधा होने से पैसे चोरी का भी सूचना सामने आ रही है इसके साथ ही साइबर क्राइम बढ़ रहा है, बहुत से लोग सोशल माध्यम का उपयोग अफवाह फैलाने के लिए कर रहे हैं इससे समाज की एकता नष्ट हो रही है, लोग गाड़ी चलाते समय भी मोबाइल का प्रयोग करते हैं, जो बिल्कुल गलत है, इससे ध्यान भटकता है |