Display bannar

ऋतिक-टाइगर की वॉर का ट्रेलर देखकर फैंस क्या बोले... जानिए

नेहा शर्मा , दिल्ली



मुंबई : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर का ट्रेलर मंगलवार 27 अगस्त को रिलीज हो गया | फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 25 सेकेंड का है बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर पुरा एक्शन से भरा हुआ है जो लोगो को काफी पसंद आया है | वॉर के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटों से जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है ऋतिक रोशन की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, "टीचर, टीचर होता है... स्टूडेंट स्टूडेंट... मॉस... सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में फिल्म वॉर के ट्रेलर में ऋतिक रोशन के लुक को टाइगर श्रॉफ से बेहतर बताया है | फिल्म अपने ऐक्शन सीन्स को लेकर आऐ दिन सुर्खियों में रहती है| फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है | 



Post Comment