Display bannar

सुर्खियां

कल सम्मानित होंगे 'विंग कमांडर अभिनंदन'

कविता भाटी, आगरा 

दिल्ली : भारतीय वायुसेना के वीर पुत्र विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को स्वतंत्रता दिवस पर वीर चक्र से सम्मानित किया जायेग । भारत का वीर पुत्र दुश्मनो को धुल चटा कर अपने देश सही सलामत वापस आया उनकी बहादुरी का सम्मान इस स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें मिलने जा रहा है | वीर चक्र भारत मे युद्ध के समय दिये जाने वाला तीसरा सर्वोच्च सम्मान चक्र हैं। 73वे स्वतंत्रता दिवस पर यह सम्मान दिया जयेगा । ये तीन चक्र होते हैं पहले नंबर पर परमवीर चक्र, दूसरे नंबर पर महावीर चक्र और तीसर वीर चक्र । कुछ दिनों में विंग कमांडर एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन को उड़ाते हुए नजर आएंगे ।

आपको बता दे, वीर अभिनंदन ने 27 फरवरी मिग 21 बाइसन से पीछा कर एक विमान मार गिराया था | बाद में उनका विमान एक मिसाइल का निशाना बन गया और अभिनंदन विमान के नष्ट होने से पहले ही कूद गए थे। अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा मे जा गिरे जिसके कारण पाकिस्तानी सेना ने उनको अपने कब्जे मे ले लिया था। भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ना पड़ा । पाकिस्तान ने लगभग 60 घंटों के बाद उन्हें बाघा बॉडर पर भारत को वापस सोपा था।