प्रकाश चंद्रा, दिल्ली
फरीदाबाद : दिल्ल्ली से सटे फरीदाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं । एक आईपीएस रैंक के एक अधिकारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । आईपीएस अधिकारी विक्रम कपूर डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद में नियुक्त थे, उन्होंने आज अपने सरकारी आवास सेक्टर 30 में अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
विक्रम कपूर ने आज लगभग सुबह 6 बजे अपने सरकारी आवास सेक्टर-30 में अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मौके से सबूत जुटाए तो उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उन्होंने थाना भूपानी के एसएचओ अब्दुल शहीद व अन्य एक युवक का नाम लिखा है पुलिस के मुताबिक वह दोनों डीसीपी विक्रम कपूर को एक केस के मामले में ब्लैकमेल कर रहे थे और डीसीपी विक्रम कपूर उसी केस को लेकर काफी डिप्रेशन में थे ।
वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कारवाई मे जुट गयी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है ।
Post Comment