शादमा मुस्कान, दिल्ली
लोगों की ज़िन्दगी इतनी सोशल हो गई है कि लोगों को अपना ध्यान नहीं रहता। लोग फोन में बिजी हैं कि उनकी जिंदगी फोन पर बीत रही है। फोन को इस्तेमाल करने की चक्कर में हम खाना, सोना यहां तक की असल जिंदगी में लोगों से बात करना आदि भूल गए हैं। फोन के लिए में यह सब करना आम है, लेकिन कभी आपने देखा है कि कोई मां अपने फोन के चक्कर में अपने बच्चे को गाड़ी में ही छोड़ गई? हो गए ना हैरान, यह हकीकत है।
आजकल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में एक महिला फोन पर बात करते हुए चल रही हैं। जबकि पीछे से एक आदमी आवाज़ देते हुए गोद में एक मासूम बच्चा लिए हुए है। वह आदमी ज़ोर से चिल्लाता हुआ महिला को रोकता है.. महिला के पास आकर उसे वह बच्चा दे देता है और पूछता है कि बच्चा आपका ही है ना? महिला हां कहती है और बच्चे को सीने से लगा लेती है |