Display bannar

सुर्खियां

यूपी में डीएलएड की 88 हजार सीटें रह गईं खाली

अशरफ शेख, कानपुर


लखनऊ : प्रदेश के सरकारी एवं निजी बीटीसी (डीएलएड) कॉलेजों में प्रवेश के लिए अंतिम चरण की काउंसलिंग के बाद डीएलएड की 88317 सीटें खाली रह गईं हैं। अंतिम चरण की काउंसलिंग में कुल 20430 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरा, इसमें 16902 अभ्यर्थियों की सीट आवंटित हो गई। अब अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए 29 अगस्त तक का समय दिया गया है, जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी गई है।  

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण ने बताया कि  प्रदेश में सभी डायट में सीटें भर गईं हैं। डीएलएड की 229150 सीटों में अंतिम चरण की काउंसलिंग के बाद 140833 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित कर दी गई। अंतिम चरण में सीटों के आवंटन के बाद अब 88317 सीटें हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से पहले चरण की काउंसलिंग में 138442 सीटें आवंटित हुईं थीं, जबकि 90708 सीटें खाली रह गईं थी। इस प्रकार परीक्षा नियामक की ओर से लगातार तीन चरणों की काउंसलिंग के बाद भी मात्र दो हजार सीटों पर ही काउंसलिंग के लिए अतिरिक्त अभ्यर्थी पहुंचे।