Display bannar

सुर्खियां

रामगढ़ताल में मुख्यमंत्री योगी ने किया लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण

नवनीत मिश्र,संत कबीर नगर


गोरखपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया सवेरा निकट नौका विहार रामगढ़ताल में 11 करोड़ 93 लाख की लागत से तैयार भारत सरकार के राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम एंव नगर विकास विभाग उप्र0 के रामगढ़ताल के प्रदूषण निर्माण एंव संरक्षण की योजना अन्तर्गत रामगढ़ताल में अधिष्ठापित 25 नग फ्लोटिंग कैशकेड फाउंटेन, एक नग मल्टीमीडिया फ्लोटिंग फाउंटेन तथा 450 किलो वाट सोलर पावर प्लान्ट कार्य का लोकार्पण किया। लाइट एण्ड साउंड शो के माध्यम से गोरखपुर के इतिहास एंव परम्परा के बारे में प्रस्तुतिकरण किया गया जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया जिसमें गोरखपुर के नामकरण से लेकर आधुनिक गोरखपुर तक को दिखाया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइट एण्ड साउंड शो के माध्यम से प्रदर्शित की गयी प्रत्येक धरोहर को अक्षुण्य बनाये रखना हम सबका दायित्व है और इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। गोरखपुर के साथ साथ प्रदेश को एक नई पहचान मिले इस लिए विकास हेतु सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।