अंजू भंडारी, दिल्ली
दिल्ली : लोकसभा चुनावों में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद BJP ने अब आने वाले विधानसभा चुनावों में रणनीति बनाना शुरू कर दी है। मंगलवार को भाजपा ने 2020 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी। दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को पार्टी के जिला अध्यक्षों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ खिचड़ी पर चर्चा की ।
मनोज तिवारी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता को यह विश्वाश दिलाना होगा कि केंद्र में भाजपा सरकार होने के साथ दिल्ली विधानसभा में भी भाजपा सरकार होगी तो दिल्ली में सभी काम विधिवत और सुचारू रूप से चलेंगे। दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा के ही हाथों में है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर कमल खिलाने के लक्ष्य पर काम करना है | दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 2020 के फरवरी में पूरा हो रहा है और चुनाव आयोग इसी साल के अंत में दिल्ली के चुनाव कराने की घोषणा की है ।
Post Comment