Display bannar

सुर्खियां

जर्मनी में गैंडे को आया गुस्सा तो कुचल दी कार

शादमा मुस्कान, दिल्ली 


गुस्सा एक इसी चीज़ है जो हर काम को खराब कर देता है। ज़्यादा गुस्सा लोगों को आता देखा होगा पर जब जानवरों को गुस्सा आता है, तो उन्हें शांत करना बहुत आसान नहीं होता। क्योंकि वो या तो एक-दूसरे को नुकसान पहुंचते हैं, लड़ते रहते हैं या फिर सामने कुछ भी आए, उसे मार देते हैं। आज कल सोशल मीडिया पर ऐसे ही गुस्सैल गैंडे का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक गैंडा को इतना गुस्से आता है कि उसने सामने  खड़ी गाड़ी को भी नहीं बक्शा। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस गाड़ी में ड्राइवर मौजूद भी था। इस गैंडे ने गुस्से में गाड़ी को एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार ऐसा पटला कि उसके परखच्चे उड़ गए।  यह तस्वीर हैरान कर देगी। 

यह तस्वीर एक वीडियो जो जर्मनी के सेरेनगेटी सफारी पार्क (Serengeti safari park) की है। जर्मन न्यूज़ आउटलेट बिल्ड के मुताबिक 30 साल के इस गैंडे का नाम है कुसिनी है। यह जानवरों की रखवाली करने वाले की कार को कुचल देता है। हैरानी वाली बात है कि शख्स की जान बच जाती है। उसे मामूली चोटें ही आती हैं। वो शख्स जल्द ही अपने काम पर लौटेगा।