Display bannar

सुर्खियां

जाने स्वरा भास्कर ने क्यों कहा कि ये रायता मेरे बस का नहीं

मोहित पाल, आगरा 


मुम्बई। बॉलीवुड स्वरा भास्कर अपने दमदार अभिनय और बेबाक बयानों के अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली स्वरा भास्कर कठुआ रेप केस जैसे कई बच्चियों से जुड़े मुद्दों पर अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में आ चुकी हैं। कई बार तो ऐसा हुआ है कि किसी मुद्दे को लेकर यूजर्स ने उन्हें प्रतिक्रिया ना देने पर भी निशाना बनाया है। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दरअसल जीडीपी दर में गिरावट के बाद एक यूजर ने उन्हें टैग करते हुए पूछा कि आप इसकी जिम्मेदारी कब लेने वाली हैं। इस पर स्वरा भास्कर ने जवाब देते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

ट्विटर पर एक यूजर ने जीडीपी दर में गिरावट की खबरों के स्क्रीन शॉट्स में स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा, 'स्वरा भास्कर के इसकी जिम्मेदारी लेने का इंतजार कर रहा हूं। इस ट्वीट के जवाब में स्वरा भास्कर ने लिखा,'मैं इस्तीफा दे रही हूं! ये रायता मेरे बस का नहीं है...'। स्वरा ने अपने इस ट्वीट को स्माइली के साथ पोस्ट किया। आपको बता दें कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, जब किसी मुद्दे पर स्वरा भास्कर ने कोई ट्वीट नहीं किया और लोगों ने उन्हें प्रतिक्रिया ना देने के लिए ही ट्रोल कर दिया। हाल ही में जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का फैसला लिया गया था, उस समय भी लोगों ने स्वरा भास्कर को कोई प्रतिक्रिया ना देने के लिए भी बहुत ट्रोल किया था।