Display bannar

सुर्खियां

ताजनगरी को अपने प्रयासों से सेनेटाइज़ करेगा ये सामाजिक योद्धा.... जानिए कैसे



आगरा : कोरोना वायरस का कहर शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके यह प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। इसका पहला मुख्य कारण है पढ़े लिखे लोगों की लापरवाही और दूसरा जिला प्रशासन की लचर कार्यवाही को माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उद्देश्य फाउंडेशन के अध्यक्ष केशव अग्रवाल ने अपने स्वंय के प्रयास से शहर के प्रमुख स्थानों व क्षेत्रो को सेनेटाइज़ करने की योजना बनाई है। मंगलवार को शुरू किये अपने प्रयास में संजय प्लेस चौकी, नेहरू नगर चौकी व कमला नगर चौकी के साथ कमला नगर के कुछ क्षेत्रो को सेनेटाइज़ कराया गया । 

सामाजिक योद्दा केशव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी लगातार आगरा शहर में अपने पैर पसार रही है और भविष्य में हमें इसका और गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। समय रहते अपनी क्षमताओं के अनुरूप एक शहर को सेनेटाइज़ करने की व्यवस्था की गयी है। दूसरे दिन जयपुर हॉउस, प्रताप नगर, बल्केश्वर व आवास विकास को सेनेटाइज़ किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि संस्था की ओर से पूर्व में खाने के पैकेट व राशन सामग्री का वितरण कर सेवा कार्य किया जा चुका हुआ है ।