Display bannar

सुर्खियां

कोरोना पॉजिटिव 20 महिलाओ के घर गुंजी किलकारियां

ओपी वरुन, RNI न्यूज़



आगरा : कहते है की माँ जैसा दुनिया में दूसरा कोई नहीं हो सकता और ये साबित भी हुआ उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट शहर आगरा में जो हर समय खबरों में बना रहा परन्तु वही कोरोना पीड़ित महिलाओ ने 20 नवजात शिशुओं को भी जन्म दिया। कोरोना काल में ताजनगरी में बच्चो की किलकारियां भी गूँजी। खास बात ये है कि आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में 20 कोरोना पोजेटिव महिलाओं ने दिया 20 स्वस्थ नेगेटिव बच्चों को जन्म दिया। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में 20 बच्चों के जन्म से उनके परिवारों में ख़ुशी का माहौल है।  

एसएन मेडिकल के विभाग अध्यक्ष डॉ० नीरज यादव ने बताया कि गायनिक विभाग की टीम ने कोरोना को मात दी है। हमारे काबिल डॉक्टरों की टीम ने कोरोना की इस महामारी के दौर में भी आगरा शहर को शुभ संदेश देते हुए सभी महिलाओ की सुरक्षित डिलेवरी कराई। अब तक कुल 20 महिलाओ ने 20 स्वस्थ बच्चो को जन्म दिया।