Display bannar

सुर्खियां

सुरभि शाखा की महिलाये नहीं किसी से कम... जाने क्यों


आगरा : भारत विकास परिषद 'सुरभि' शाखा की महिला सदस्य साल भर सेवा कार्य करती रहती है और अब कोरोना महामारी में भी सुरभि की सदस्य सेवा कार्य में लगी हुई है। उन्होंने संस्था द्वारा 70 हजार रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए गए। जो की सभी महिला सदस्यों द्वारा इक्कठा कर जमा कर दान किये गए है। यही नहीं 11 हज़ार रुपए भारत विकास परिषद कोविड 19 रिलीफ फंड में भी दिए गए । 

मानव सेवा परमो धर्म के अंतर्गत जरुरतमंदो को भोजन के लिए 11 हज़ार रुपये भारत विकास परिषद बृज प्रांत द्वारा भोजन वितरण के कार्यक्रम में सहयोग किए गए। 5 कुंतल आटा व  3 कुंतल चावल बुर्जी वाले मंदिर से पैकेट बनाकर गरीबों को दिया गया। करीब 20 परिवारों को 1 महीने का राशन भी दिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के निर्देशन में 10 सैनिटाइजिंग मशीन एवं 10 पीपीई  किट दी गई । संस्था की अध्यक्षा व अपनी पत्नी निधि बंसल से प्रेरित हो कर गौरव बंसल भी सेवा कार्य में लगे हुए है। वह 500 किलो केले एक हफ्ते तक भूखे जानवरो व सड़क से गुजर रहे मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किये। होटल आशादीप में कोरोना पीड़ितों का इलाज करते हुए 15 दिन तक ठहरे हुए चिकित्सकों को खाद्य पदार्थों की नि:शुल्क व्यवस्था कराई गई।