Display bannar

सुर्खियां

नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा में चयनित हुए डॉ. धीरज केला


आगरा : आगरा निवासी डॉ. धीरज केला ने मेडिकल की सुपर स्पेशलिटी परीक्षा में अव्वल रैंक हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया है । घटिया आजम खां निवासी पत्रकार उमेश केला व राजबाला के सुपुत्र डॉ. धीरज केला ने नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा में कॉर्डेियोलाजी में 79 रैंक हासिल की है । यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 15 सितम्बर को आयोजित की गई थी। स्वतंत्रता सेनानी व प्रख्यात पत्रकार स्व. गणपति चंद्रजी केला के प्रपौत्र  डा. धीरज ने गवर्न्मेंट मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से एमबीबीएस करने के बाद कानपुर विवि. से एम.डी.-मेडिसिन की डिग्री हासिल की थी और वर्तमान में वह एफ. एच. मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत है। डॉक्टर धीरज केला ड़ी.एम. कार्डियोजी की उच्च डिग्री हासिल करने के बाद अपने शहर की जनता की सेवा करना चाहते हैं। इस पर पत्रकार घनश्याम केला ने हर्ष व्यक्त किया है।