Display bannar

सुर्खियां

कुलश्रेष्ठ सभा ने गरीब कन्या का कराया विवाह


आगरा : तहसील रोड स्थित कुलश्रेष्ठ सभा द्वारा कुलश्रेष्ठ भवन पर एक गरीब कन्या का विवाह बड़े धूमधाम से किया और समारोह में कुलश्रेष्ठ सभा के सभी लोगों द्वारा घर गृहस्ती का सामान वर-वधु को उपहार स्वरूप दिया गया। संरक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समाज में पैसे को बचाना समय का सदुपयोग करना अहम भूमिका निभाता है वही जो लोग रात को शादियां करते हैं डेकोरेशन में लाखों रुपए बर्बाद करते हैं उस बर्बादी से बचाने के लिए कुलश्रेष्ठ सभा आव्हान करती है कि सभी लोग दिन में शादी करें कम लोगों की भीड़ रखें खाने में भी अनावश्यक सामान ना बनवाएं जिससे पैसे की और समय की बचत हो सके। 

    कुलश्रेष्ठ सभा अध्यक्ष अशोक प्रकाश ने बताया कुलश्रेष्ठ सभा ऐसी गरीब परिवार की लड़के लड़कियों की शादियों में अपना योगदान देती है जो भी गरीब परिवार होते हैं उन्हें हर आर्थिक मदद मदद दी जाती है जो परिवार शादी करने में सक्षम नहीं होते। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अविनाश कुलश्रेष्ठ, कुलदीप कुलश्रेष्ठ, संजीव कुलश्रेष्ठ, चेतना कुलश्रेष्ठ, साधना कुलश्रेष्ठ, मनोज कुलश्रेष्ठ, शशि मोहन, अजय कुलश्रेष्ठ, हरिओम कुलश्रेष्ठ, सुनील कुलश्रेष्ठ, डॉ विकास कुलश्रेष्ठ, शुभम कुलश्रेष्ठ, विकास कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।