Display bannar

सुर्खियां

प्रकाश पर्व : इस बार गुरुद्वारे में लंगर की जगह मिलेगा कड़ाह प्रसाद

आगरा : कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रकाश पर्व वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा। कीर्तन दरबार सोशल मीडिया पर लाइव होगा और लंगर की जगह कड़ाह प्रसाद वितरित किया जाएगा। सिकंदरा स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल पर शुरू से ही कोरोना वायरस महामारी के समय हमेशा से सरकारी गाइड लाइन का पालन करता आ रहा है और इस प्रकाश पर्व पर भी जारी दिशा निर्देशो का पालन किया जाएगा। इस बार बढ़ते प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वार गुरु का ताल पर हर प्रकाश पर्व पर होने वाली भव्य आतिशबाजी भी इस बार नहीं होगी। 

    गौरतलब है कि आज गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व है। आगरा में गुरु नानक नाम लेवा संगत द्वारा श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व सादगी से मनाया जाता है पर इस बार वायु प्रदूषण के कारण आतिशबाजी ना करने और कोरोना संक्रमण कि वजह से लंगर का वितरण ना करने का निर्णय लिया गया है। गुरुद्वारा प्रमुख बाबा प्रीतम सिंह ने सभी गुरुद्वारो एवम् गुरु नानक लेवा संगत को घरों में सजावट करने की अपील की है।