एक दिन की थानेदार इशिका बोली, बड़े होकर बनूँगी IPS अफसर
आगरा : अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर शुक्रवार को ताजनगरी की जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा इशिका बंसल को जिला प्रशासन द्वारा एक दिन का थानेदार बनाया गया। प्रशासन के निर्देशानुसार इशिका सुबह 10 बजे अपनी मां-पिता के साथ हरीपर्वत थाने पहुंची। थाना प्रभारी अजय कौशल ने उनका फूलो का बुके देकर स्वागत किया और उनको एक दिन के लिए थाने का चार्ज सौपा। एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे और एएसपी सौरभ दीक्षित ने इशिका से मुलाकात की।
इशिका ने बताया कि आज उन्हें समझ में आया कि पुलिस कितनी जिम्मेदारी से दिन-रात पीड़ितों को न्याय दिलाने और अपराधों की रोकथाम के लिए जनसेवा में प्रयासरत है। पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझा तो उनके मन में पुलिस के प्रति गहरा सम्मान जागा। इशिका ने बिग पेजेस से कहा कि मैं बड़े होकर देश सेवा के लिए आईपीएस अधिकारी बनूँगी और अपने परिवार का नाम रोशन करुँगी। एक दिन की पुलिसिंग के बाद पुलिस भी इशिका से पुलिसिंग में और सुधार को सुझाव मांगेगी ।