Display bannar

सुर्खियां

किडनी के मरीजों को अब नहीं जाना होगा जयपुर-दिल्ली


आगरा : दिल्ली गेट स्थित होटल देवांस पर डॉ. वर्तुल गुप्ता के एडवांस किडनी केयर सेंटर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.सी मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि, डॉ. राजेंद्र बंसल, डॉ. निखिल चतुर्वेदी एवं डॉ. राजीव उपाध्याय ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। आगरा मंडल के गुर्दा रोग व किडनी बायोप्सी जाँच से सम्बंधित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली व जयपुर का रुख करना पड़ता था परन्तु अब आगरा में ही एडवांस किडनी केयर सेंटर के खुलने से मरीजों को दूर नहीं जाना होगा।  

    वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आर.सी मिश्रा ने बताया कि ब्लड प्रेशर, मधुमेह, दर्द निवारक के अधिक प्रयोग से मरीजों के गुर्दे ख़राब होने कि सम्भावना बनी रहती है। जिसमे रक्त यूरिया और केटीनिन की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाती है और वह गुर्दे फेल होने की ओर चली जाती है उन मरीजों के इलाज में एक और चिकित्सक के आने से लाभ पहुंचेगा।  डॉ. वर्तुल गुप्ता ने बताया कि गुर्दा, पेशाब, किडनी से सम्बंधित मरीज सभी समस्याओ के लिए एडवांस किडनी केयर सेंटर पर प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तथा सांय 6 से रात्रि 9 बजे तक परामर्श का लाभ ले सकेंगे। निर्धन व असहाय मरीजों के लिए आगामी माह से हर माह एक दिन का नि:शुल्क शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एसीएमओ डॉ. आर.एन गुप्ता, स्वपनील अग्रवाल, डॉ. निमिषा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, डॉ. शिल्पी गुप्ता, डॉ. शुभम खंडेलवाल, डॉ. अंकुर बंसल आदि मौजूद रहे।