सरकार ने जारी की 6 फ़र्ज़ी वेबसाइटों की लिस्ट, इनसे रहे आप भी सावधान
ये हैं वो 6 वेबसाइटें:
http://centralexcisegov.in/aboutus.php
https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com
https://kusmyojna.in/landing
https://www.kvms.org.in
https://www.sajks.com/about-us.php
https://register-form-free-tablet.blogspot.com
पीआईबी समय-समय पर भ्रामक खबरों को लेकर जनता को आगाह करता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की सच्चाई की जांच करता है। कोरोना काल में फेक न्यूज तेजी से वायरल हो रही हैं। PIB यानी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो वायरल खबर की जांच करती है और फिर सरकार का रुख सामने रखती है। सोशल मीडिया पर या अन्य कहीं अगर आपको ऐसा मैसेज मिलता है, जिस पर आपको भ्रम हो तो पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ या वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेजकर सही जानकारी जुटा सकते हैं।