Display bannar

सुर्खियां

UP BEd JEE Admit Card 2021 जारी हुआ, कब होगी यूपी बीएड की परीक्षा जाने


लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड जेईई परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी बीएड की परीक्षा तिथि

यूनिवर्सिटी ने यूपी बी.एड. 2021-23 प्रवेश परीक्षा की एग्जाम डेट जारी की थी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक यूपी बीएड जेईई परीक्षा 30 जुलाई 2021 को होगी। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

UP BEd JEE admit card ऐसे करें डाउनलोड

STEP 1: लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाएं।

STEP 2: होम पेज पर, एडमिशन सेक्शन में 'UP JEE B.Ed. 2021-23' लिंक पर क्लिक करें।

STEP 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

STEP 4: आप लॉग-इन पेज पर पहुंच जाएंगे, अब यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

STEP 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

STEP 6: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें।


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक 

यूपी बीएड जेईई एग्जाम 2021 डेट नोटिस


75 जिलों में 5 लाख उम्मीदवार देंगे यूपी बीएड परीक्षा 

यूपी बीएड परीक्षा, बिना किसी रिस्क सही से आयोजित करने के लिए राज्य के 75 जिलों में होंगे और 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी केवल सरकारी और मान्यता प्राप्त संस्थानों को ही एग्जाम सेंटर बनाया गया है। परीक्षा में कुल 5 लाख 91 हजार और 305 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लखनऊ विश्वविद्यालय की यूपी बीएड जेईई परीक्षा की ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर पर नजर बनाए रखें।