Display bannar

सुर्खियां

भाविप संपर्क और समर्पण के रक्तदान शिविर में 85 लोगों ने किया रक्तदान


आगरा : भारत विकास परिषद संपर्क द्वारा रविवार को कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक पर  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। करोना काल में रक्तदान की कमी को देखते हुए संपर्क शाखा ने 50 से ज्यादा यूनिट एकत्रित किए | मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, वसंत गुप्ता, डीजी मित्तल, अखिलेश अग्रवाल एवं वीरेंद्र सिंघल ने शिविर में पहुँच कर सदस्यों का उत्साह बढ़ाया। सचिव अभिनव भटनागर ने कहा कि रक्तदान करने से खून में कोलेस्ट्रोल की मात्र नियंत्रित रहती है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की क्रिया भी तेज होती है यानि रक्तदान कर आप किसी का जीवन बचाने के साथ खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन अंबा प्रसाद गर्ग ने की। इस अवसर पर मनीषा जैन, रोहित सिंघल, मनोज कुमार बंसल, अपूर्व मित्तल, पवन अग्रवाल, अंकुर सिंघल, अभिषेक वर्मा, दीपक लालवानी, राजेश वर्मा, विनय बंसल, राहुल सिंघल, पूजा सिंघल, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे। 


भाविप समर्पण के रक्तदान शिविर में भी 35 लोगों ने किया रक्तदान

आगरा :  भारत विकास परिषद् समर्पण की ओर से रविवार को दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया गया साथ ही संस्था के सदस्यों ने भी रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया |  कार्यक्रम में अतिथियों में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री विनय सिंह, प्रान्तीय अध्यक्ष प्रमोद सिंघल, प्रान्तीय वित्त सचिव सोमदेव सारस्वत, जिला चेयरमैन धर्म गोपाल मित्तल, उप चेयरमैन अखिलेश भटनागर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से  अध्यक्ष राहुल वर्मा, संदीप मित्तल, विमल मित्तल, रूपल गोयल, अमित गुप्ता, शुचि मित्तल, प्रदीप सिंघल, निशी दौनेरिया, संजीव दौनेरिया, आयुषी भटनागर, नितिन गोयल, प्रियंका मनचंदा, दीपक मनचंदा, अनुपम बंसल, विजित गुप्ता, सचिन सिंघल, मनन मनचंदा, सौरभ गोयल, अग्रीम गर्ग आदि उपस्थित थे।