Display bannar

आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर में हुए पहले दिन चालीस करोड़ के ऑर्डर बुक


आगरा : हरीपर्वत स्थित होटल हॉलिडे इन में आगरा रेडीमेड गारमेंट संगठन की ओर से चल रहे आगरा रेडीमेड गारमेंट फेयर के पहले दिन का शुभारम्भ अध्यक्ष संजीव अग्रवाल और सचिव अशोक माहेश्वरी ने खाटू श्याम के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया | पहले दिन छः फ्लोर तक लगे मेले में 38 नए ब्रांड शामिल हुए। पुरे मेले के दौरान आयोजन समिति ने डेढ़ सौ करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा गया है जिसमे पहले दिन चालीस करोड़ के ऑर्डर बुक किये गए। पहले दिन करीब 276 ग्राहक आर्डर बुक कराने मेले में पहुंचे।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सैयद आफाक अली और अमित अरोड़ा ने कहा कि पहले दिन की 20 प्रतिशत ग्रोथ को देखते हुए दूसरे दिन लगभग चालीस प्रतिशत की ग्रोथ मिलने की उम्मीद है। यहाँ आ रहे रिटेल के दुकानदारों को होल सेलर्स के कलेक्शन व फेब्रिक खासा पसंद आ रहे है।  कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने बताया कि मेले में आये ट्रेडर्स व मेनिफेकचर्स का उत्साह पहले ही दिन देखते ही बनता है उन्हें नया आयाम व व्यापार उम्मीद से इस बार दुगना मिल रहा है। इस फेयर के माध्यम से व्यापारी को अपने व्यापार को आगे ले कर जाने की उम्मीद है।

    मेला व्यवस्थापक संतोष मखीजा एवं राकेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि अब रिटेल के व्यापारियों को मुंबई, बेंगलूर, लखनऊ नहीं जाना पड़ रहा है। आने वाले समय में आगरा पश्चिमी यूपी का हब बनने जा रहा है। मेला 12 अगस्त तक निरंतर प्रातः दस बजे से रात्रि दस बजे तक लगेगा | मेले का संचालन योगेश बंसल ने किया व धन्याबाद ज्ञापन मुकेश अग्रवाल ने किया |

ये रहे मौजूद

मनोज चौधरी, फुरकान अली, सोनू मखिजा, प्रदीप माहेश्वरी, जगदीश पोप्तनी,  सन्तोष कुमार, अनुराग, ललित, राजेश, सोनल आदि उपस्थित रहे ।

Forty crore order book on the first day at Agra Readymade Garment Fair

महिलाओ को पसंद आयी वुलन कुर्तियां व ट्राउजर

मथुरा से आयी कविता अग्रवाल को मेले में वूलन कुर्तियां व ट्राउजर बेहद पसंद आये। अलीगढ़ से आये ललित और बलदेव को फुल टी-शर्त व शर्ट पसंद आये। सादाबाद से आये बेबी एन्ड बाबा के अनुज कुमार को नाईट सूट व नाइटी ज्यादा पसंद आयी। वही नवजात बच्चो के भी कलेक्शन की अधिक मांग देखने को मिली। हाथरस से आये शिवलाल गौरी शंकर को जींस का फेब्रिक लुभा गया।

ये आयी प्रमुख नमी कंपनियां

ड्यूक, 100 माइल्स, ऋतू, कम्फर्ट, रागमाया, नॉस्टॉम जींस के साथ करीब 130 छोटे बड़े ब्रांड्स ने मेले में अपनी स्टॉल लगायी है। यहाँ महिलाओ व पुरुषो के लिए पांच सौ कुर्तियों, दो सौ नाइटी, छह सौ शर्ट व ट्राउजर, आठ सौ स्वेट टीशर्ट एवं दो हज़ार से अधिक टी-शर्ट के डिजायन मौजूद है।

Post Comment