Display bannar

हरियाली तीज उत्सव में लोकगीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

Women danced fiercely on folk songs in Hariyali Teej festival

आगरा | कमला नगर स्थित अनुपम ओमेरियन हाइट्स सोसाइटी पर हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर तीज उत्सव मनाया गया। जिसमे सोसाइटी के महिला मण्डल द्वारा सावन के झूले, सेल्फी पॉइंट, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन। किया गया। कार्यक्रम में करीब 70 महिलाओ ने हरियाली तीज के लोक गीतों की मल्हार पर खूब थिरकी। कार्यक्रम संयोजक छवि अग्रवाल ने कहा कि सभी महिलाएं हरे वात्रो में सोलह श्रृंगार कर अपने पति की दीर्घ आयु के लिये ये पर्व उमंग के साथ मना रही है। कार्यक्रम का संचालन शिखा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वेला भट्टर, ज्योति गुप्ता, मीना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, करुणा सिंह, अल्पना जैन, दीपा अग्रवाल, सीमा काठपाल आदि मौजूद रही।

Post Comment